Site icon CMGTIMES

बेटियों को सपना चुनने और पूरा करने के लिए आगे आने का आह्वान

नजीर स्वरूप स्पोर्ट्स क्षेत्र की पॉँच बेटियों को किया गया सम्मानित   वाराणसी ।सामजिक संस्था “आगमन ” एक बार फिर स्कूली बेटियों को अपने सपने देखने और उसको पूरा करने के लिए उनके आत्मविश्वास को और उड़ान देने के लिए ” नाज है तुम पर ” कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजन में स्पोर्ट्स क्षेत्र से जुड़ीं पांच बेटियों का सम्मान किया गया। इन बेटियों को सम्मान पत्र संग शॉल देकर अलंकृत किया गया तो वही आयोजन में सम्मानित खिलाडियों में वेदश्री शास्त्री,आस्था वर्मा, भावना त्रिपाठी ,पूजा वर्मा और दीपिका तिवारी रही।            कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गिरीश तिवारी ने विशिष्ट अतिथि  प्रशस्ति सिंह सहित अतिथि मीना चौबे,डॉ रितु गर्ग`,रचना श्रीवास्तव ,सुमेधा पाठक और शिवम् तिवारी  रहे । संस्था की ओर से डॉ संतोष ओझा ,वृजेश चंद पाठक,हरिकृष्ण ,किरण ,मनोज सेठ,अरविन्द सिंह,जितेंद्र जादूगर, रजनीश सेठ, अभिषेक जायसवाल  आदि ने सहयोग किया। 

Exit mobile version