State

5 जुलाई तक 59100 पौधों का होगा बृक्षारोपण

नवनागर ब्लाक के 50 गांवो में किया लक्ष्य का निर्धारण ,प्रदेश सरकार ने सचिव व प्रधान को बनाया जिम्मेदार

सिकंदरपुर (बलिया) । प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत नवानगर ब्लॉक में भी पौधे लगाने का काम जोर शोर से चल रहा है सभी गांव में पौधों की उपलब्धता वन विभाग की नर्सरी से सुनिश्चित की जा रही है । विकासखंड नवानगर में 5 जुलाई तक 69100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसे विकासखंड के 50 गांव में मांग के हिसाब से उपलब्ध कराया जा रहा है । सरकार के निर्देश पर यह पौधे सार्वजनिक स्थानों के साथ ही व्यक्तिगत स्थानों पर भी लगाए जा सकते हैं जिसके लिए आम नागरिक संबंधित सचिव व प्रधान से संपर्क कर पौधों को प्राप्त कर सकता है । प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश को हरियाली युक्त बनाने के लिए हरियाली अभियान के तहत प्रत्येक गांव में अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है । जिसमें यूकेलिप्टस ,शीशम, सागौन एवं फलदार वृक्ष भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है । विकासखंड नवानगर में पौधारोपण का काम देख रहे मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी विनय वर्मा ने बताया कि ग्राम प्रधानों व सचिवों को निर्देश दिया गया है कि सरकार के इस महाअभियान में अधिक से अधिक पौधों को अपनी ग्राम पंचायतों में लगाकर सरकार के इस कदम में अपनी भूमिका भी अग्रणी करें । साथ ही गांवो में बिना किसी भेदभाव के सभी लोगो को पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए । वही पौधारोपण में शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी ।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button