प्रतिबंधित चाइनीज मांझा से जौनपुर में व्यापारी की कटी गर्दन
जौनपुर : भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जहां घातक एवं जानलेवा चाइनीज़ मांझा की बिक्री को पूरे जौनपुर में प्रतिबंधित करने के लिये लगातार अभियान चला रहा है, वहीं इसकी बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। इसी का नतीजा रहा कि रविवार को रमेश मौर्य नामक युवक की गर्दन बुरी तरह कट गयी।
सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह रमेश जो पीली कोठी बाबूपुर थाना जफराबाद के निवासी हैं एवं किराने की दुकान चलाता है, दुकान का सामान लेने के लिये सब्जी मण्डी शहर की ओर जा रहे था । वह नये पुल पर पहुंचा ही था कि चाइनीज मांझा जाकर उनकी गर्दन में फंस गया, जब तक वह हाथ लगाते और समझ पाते, तब तक उनकी गर्दन बुरी तरह कट गयी। आस—पास के लोगों ने नगर के बदलापुर पड़ाव स्थित एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया। घाव को देखते हुये उपस्थित चिकित्सकों ने लगभग 15 टांके लगाये। (वार्ता)