Site icon CMGTIMES

खड़ी ट्रक से भिड़ी बस, 30 यात्री घायल

धनबाद । झारखंड के धनबाद जिले में राजगंज स्थित जीटी रोड डोमनपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बिहार के हाजीपुर से कोलकाता जा रही तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में करीब 30 मुसाफिरों के घायल होने की सूचना है। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, 20 घायलों को धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। माना जा रहा है कि बस के ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, निजी बस हाजीपुर से कोलकाता जा रही थी। झारखंड के धनबाद में जीटी रोड पर उसने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा होते ही बस सवार मुसाफिरों में अफरा-तफरी मच गई। लोग चीख-पुकार मचाने लगे। किसी ने पुलिस को हादसे की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने लोगों को शांत कराया। इसके बाद करीब 20 घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।  इस हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि, माना जा रहा है कि बस के ड्राइवर को शायद झपकी आ गई होगी। ऐसे में उसने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी।

Exit mobile version