State

बर्ड-फ्लू की जद में 6 राज्य, केंद्र ने बनाया कंट्रोल रूम

म.प्र. के मुख्यमंत्री चौहान ने दिए जिला स्तर पर चेकिंग के निर्देश

नई दिल्ली : कोरोना की आफत जब कम होती दिखी है तो देश के कई राज्यों में अब बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। फिलहाल 6 राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं जिसके बाद केंद्र सरकार भी ऐक्शन में है। अब दिल्ली में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। यह कंट्रोल रूप रोजाना उन कदमों पर नजर रखेगा जो राज्य सरकारों द्वारा बर्ड फ्लू को देखते हुए उठाए जाएंगे।

फिलहाल राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल, हरियाणा और गुजरात और केरल में बर्ड फ्लू के मामले मिल चुके हैं। अब केंद्र सरकार ने पशुपालन और डेयरी विभाग के साथ मिलकर दिल्ली में कंट्रोल रूम बनाया है। अब 6 राज्यों में पोल्ट्री फार्म और तालाबों के अलावा प्रवासी पक्षियों पर प्रशासन विशेष निगरानी कर रहा है। दिल्ली में कंट्रोल रूम बनाने के बाद जानकारी दी गई है कि देश में फिलहाल 4 राज्यों में 12 जगह ऐसी हैं जहां बर्ड फ्लू का खतरा ज्यादा है। इन 4 राज्यों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और केरल का नाम शामिल है।

शिवराज सिंह चौहान ने ली बैठक, जिला स्तर पर निगरानी और चेकिंग के निर्देश
बर्ड फ्लू को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुलाई। इसमें मंत्री विश्वास सारंग, सीएस, पीएस मनीष रस्तोगी, मोहम्मद सुलेमान सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सीएम ने भारत सरकार द्वारा भेजी गई गाइडलाइंस पर चर्चा की। तय हुआ है कि पॉल्ट्री फार्म मालिकों को निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही साथ पॉल्ट्री फार्म में पक्षियों के सैम्पल लिए जाएंगे। मीटिंग में जिला स्तर पर निगरानी, जिला स्तर पर ही पॉल्ट्री फार्मों की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।

बर्ड फ्लू की वजह से राजस्थान में 425 से ज्यादा पक्षियों की मौत हो चुकी है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग को सूचना मिली है कि पिछले 10 दिनों में पंचकूला जिला के बरवाला क्षेत्र में गांव गढ़ी कुटाह और गांव जलोली के पास 20 पोल्ट्री फार्मों में करीब 4 लाख मुर्गियों की असामान्य मौत हुई है।

क्या हैं बर्ड फ्लू के लक्षण और कैसे करें बचाव-
इंसानों में बर्ड फ्लू के लक्षण भी सामान्य फ्लू जैसे होते हैं। सांस लेने में तकलीफ, बुखार, नाक बहना, वोमेटिंग का मन होना, सिर में, मांसपेशियों में और पेट के निचले हिस्से में दर्द रहना, वगैरह इस बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। इंसानों में यह बीमारी मुर्गियों और संक्रमित पक्षियों के संसर्ग यानी बेहद करीब रहने से होती है।

एवियन इन्फ्यूएंजा वायरस काफी खतरनाक होता है और यह इंसानों की जान तक ले सकता है। यह वायरस इंसानों में आंख, नाक या मुंह के जरिए प्रवेश करता है। विशेषज्ञों की सलाह है कि इलाके में बर्ड फ्लू का संक्रमण फैले तो नॉनवेज खरीदते वक्त साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें। संक्रमित एरिया से मास्क लगाकर ही गुजरें। इसमें बिना चिकित्सकीय सलाह के कोई दवा नहीं लेनी चाहिए।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: