Site icon CMGTIMES

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लगवाई एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन, लोगों का संशय दूर करने के लिए उठाया कदम

दुनिया भर में कोविड वैक्सीन ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका पर उठ रहे सवालों के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। यूरोपीय और ब्रिटिश ड्रग कंट्रोलर संस्थाओं ने साफ किया है कि टीका लेने से खून का थक्का जमने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने टीका लगवाकर किया ट्वीट

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने टीका लगवाकर लोगों का भ्रम दूर करने का प्रयास किया है। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। पीएम जॉनसन ने ट्वीट में लिखा कि मैंने अभी-अभी ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की पहली खुराक ली है। उन्होंने वैज्ञानिकों, एनएचएस कर्मचारियों और वॉलंटियर्स सहित उन सभी को धन्यवाद दिया, जिन्होंने ऐसा करने में मदद की। उन्होंने कहा कि जिस लाइफ को हम मिस करते हैं उसे अपने जीवन में वापस पाने के लिए वैक्सीन लेना ही सबसे अच्छी चीज है। चलिए टीका लगवाया जाए।

भारत में हो रहा एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन का उत्पादन

यह वैक्सीन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित की गई है। इसका भारत में उत्पादन एस्ट्राजेनेका और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया मिलकर कर रहे हैं। वहीं, ब्रिटेन की स्वास्थ्य उत्पाद नियामक एजेंसी एमएचआरए ने सलाह दी है कि यह टीका लेने के बाद जिन लोगों को लगातार चार दिन तक सिर में दर्द की शिकायत हो उन्हें डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन टीके को लेकर व्याप्त संशय को दूर करने के लिए ही वैक्सीनेशन करवाया है।

Exit mobile version