कोविड-19 की जागरूकता के लिए बीआरडी कालेज के छात्र- छात्राओं ने लिया संकल्प

दुद्धी, सोनभद्र – स्थानीय भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय में रीजनल डायरेक्टर,राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ के निर्देश पर कोविड-19 के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।गुरुवार को प्राचार्य डॉ. नीलांजन मजूमदार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय योजना की दोनों इकाई के कार्यक्रम अधिकारी आरजू सिंह और डॉ. विवेकानंद के संयोजकत्व मे कोविड-19 के प्रति जागरूकता एवं उससे जुड़े आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने हेतु छात्र-छात्राओं ने प्रतिज्ञा लिया। प्रतिज्ञा के अंतर्गत मास्क लगाने, साबुन या सैनिटाइजर का प्रयोग करने, सार्वजनिक स्थलों पर 2 गज की दूरी बनाए रखने का संकल्प लिया गया।स्वयंसेवको को कोविड 19 के प्रति जागरुक किया गया तथा साथ ही कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में हम सभी मिलकर विजय प्राप्त करें ऐसी कामना की गई। इस अवसर पर डॉ अजय कुमार,डॉ.हरिओम वर्मा,शैलेश कुमार गौतम,डॉ. प्रभात कुमार पांडेय समेत कालेज के कर्मचारीगण तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।