UP Live

एकजुट होगा ब्राह्मण तभी बचेगा अस्तित्व और सम्मान :प्रभाकर दुबे

पीपीगंज में विप्र सामगम में ब्राह्मणों ने लिया एकजुटता का संकल्प

पीपीगंज।पूर्वांचल ब्राह्मण एकता मंच की रविवार को पीपीगंज में आयोजित विप्र समागम के मुख्य अतिथि एवं घघसरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे ने कहा कि वर्तमान परिवेश में यदि ब्राह्मण एकजुट नही हुआ तो न उसका सम्मान बचेगा और न ही अस्तित्व।ऐसी स्थिति में हम सभी को आपसी सारे मन मुटाव और मतभेद भूलकर एकजुट होकर ब्राह्मण समाज के हर एक परिवार को जोड़ते हुए सभी जरूरतमंदों और पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं के साथ साथ उनके आर्थिक और सामाजिक स्थिति को मजबूत करने के लिए स्वयं आगे आना पड़ेगा,इस पुनीत कार्य मे मुझसे जो भी सहयोग की जरूरत होगी हम हमेशा अपने समाज के पूरी ईमानदारी और मजबूती से करूंगा।

विप्र समागम की अध्यक्षता कर रहे राखुखोर के पूर्व ग्राम प्रधान राजेश पांडेय ने कहा कि आगामी अप्रैल माह में भगवान परशुराम जी के जयंती अवसर पर पूरे विधान सभा क्षेत्र में विशाल जनजागरण रैली निकालकर विप्र समाज को एकजुट करते हुए हर घर पर भगवान परशुराम जी की विजय पताका फहराकर पूरे धूमधाम से मनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके पूर्व संगठन का पंजीकरण,प्रत्येक ग्रामसभा से लेकर ब्लाक तहसील एवं जिले की इकाइयों के गठन किये जाने के बारे में विस्तार से चर्चा की।

विप्र समागम में मुख्य रूप से राकेश मिश्रा,केशव पांडेय, रवि दुबे,पूर्व प्रधान अवधेश मिश्रा,नरेंद्र तिवारी,पवन मिश्रा,आनंद वर्धन पाठक ने अपने विचार साझा करते हुए समाज को एकजुट करते हुए उनके आर्थिक,शिक्षा,स्वास्थ्य एवं अन्य सभी प्रकार के जरूरी सहयोग का संकल्प लिया।सामगम के मुख्य अतिथि रहे घघसरा के चेयरमैन प्रभाकर दुबे एवं अन्य वरिष्ठ एवं विशिष्ट अतिथियों का मंच के लोगो द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया जबकि भजन गायक चन्द्र प्रकाश एवं आकाश तिवारी ने भगवान परशुराम की आराधना करते हुए ब्राह्मणों को एकजुट करने के लिए गीत एवं संगीत के माध्यम से सभी को रोमांचित कर दिया।विप्र समागम का संचालन राकेश मिश्रा एवँ अध्यक्षता राजेश पांडेय ने किया।

सामगम में मुख्य रूप से सच्चिदानंद त्रिपाठी,कैम्पियरगंज तहसील बार एशोशिएशन के अध्यक्ष सुनील मिश्रा,नेतवर के पूर्व ग्रामप्रधान, विनोद तिवारी,रवि तिवारी,सतीश तिवारी,सत्यम त्रिपाठी,कृपा शंकर मिश्रा,पवन मिश्रा शेर तिवारी, राजा मिश्रा,अशोक तिवारी,पंकज दुबे,पल्लू पांडे,चन्द्र मौली त्रिपाठी,दिलीप मिश्रा अभिषेक तिवारी सहित क्षेत्र के विप्रो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

महाकुम्भ : जल, थल और नभ से टिकी हैं सुरक्षा एजेंसियों की निगाहें, चाक चौबंद

महाकुम्भ में प्रवाहित हुई समता, सहजता और सेवा की त्रिवेणी, पंचायती अखाड़ा निर्मल का छावनी क्षेत्र में हुआ भव्य प्रवेश

दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्त करने का समय आ गया है: शाह

स्ट्रोक पीड़ितों के लिये आईआईटी कानपुर ने ब्रेन-कंप्यूटर से जुड़ा रोबोटिक हाथ बनाया

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button