International

यूक्रेन पर रूसी हमले का 24वां दिन: कई शहरों में बरसे बम

मानवीय सहायता को दस गलियारे

कीव । यूक्रेन पर रूसी हमले के 24वें दिन यूक्रेन के कई शहरों में बम बरसे, जिसमें न सिर्फ ढांचागत नुकसान हुआ, बल्कि तमाम लोगों की जानें भी गयीं। इस बीच यूक्रेन और रूस के बीच मानवीय सहायता के लिए दस गलियारे बनाने पर भी सहमति बनी है। यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरिना वेरेश्चुक ने शनिवार को कहा कि रूस के साथ दस मानवीय गलियारे (ह्यूमैनिटेरियन कॉरीडोर) बनाने पर सहमति बनी है। इनमें मारियुपोल, कीव के बहुत से क्षेत्र और लुहांस्क के इलाके शामिल हैं।

उन्होंने खेरसान शहर तक भी मानवीय सहायता पहुंचाने की योजना की घोषणा की जो अभी रूस के कब्जे में है। इस बीच यूक्रेनी शहरों पर रूसी हमले तेजी से जारी हैं। दक्षिणी यूक्रेन के जापोरिज्जिया शहर के डिप्टी मेयर अनातोली कुर्तिएव ने बताया कि जापोरिज्जिया के उपनगरीय इलाके में हुई तेज गोलाबारी में नौ लोग मारे गए हैं, जबकि 17 घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद यूक्रेनी सेना ने जापोरिज्जिया में 38 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया है। कर्फ्यू शनिवार से शुरू होकर सोमवार को खत्म होगा। उन्होंने लोगों से इस दौरान घरों व सुरक्षित स्थानों से बाहर न निकलने को कहा है।

एक अन्य शहर माइकोलैव में भी रॉकेट हमले किये गए हैं। रूसी सेनाओं ने 79वीं सेपरेट एयरबोर्न असॉल्ट ब्रिगेड को निशाना बनाया है। इस हमले में कम से कम 40 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के एक बड़े भूमिगत हथियारों के डिपो पर हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला किया है। इस हमले में यूक्रेन की मिसाइलें और एयरक्राफ्ट से जुड़े हथियार नष्ट हो गए हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: