Crime

एनएच पर असंतुलित हुए ट्रक की चपेट में आए नौ लोगों की मृत्यु, 27 घायल

बड़वानी : मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा से लगभग चार किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के धूलिया जिले के सांगवी थाना क्षेत्र के पलासनेर में आज दोपहर असंतुलित हुए ट्रक की चपेट में आकर नौ लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 27 अन्य घायल हो गए।

हादसे के बाद आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर यातायात प्रभावित हुआ, जो कुछ समय बाद बहाल हो गया।महाराष्ट्र के सांगवी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक जयेश खलाने ने बताया कि मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की सीमा से सटे महाराष्ट्र सीमा से चार किलोमीटर दूर पलासनेर में सुबह लगभग 11 बजे गिट्टी से भरा ट्रक असंतुलित होकर बस स्टैंड और वहां स्थित एक ढाबे में घुस गया।

ढाबे में जाकर पलटने के पहले इस ट्रक ने पांच दुपहिया वाहन और पांच चारपहिया वाहनों को टक्कर मारी। इसके अलावा वाहनों की प्रतीक्षा कर रहे छात्रों और ग्रामीणों को भी अपनी चपेट में ले लिया।उन्होंने कहा कि घटना के चलते तीन छात्रों समेत नौ लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 27 अन्य घायल हो गए।

घायलों को शिरपुर और धूलिया के अस्पतालों में भेजा गया है। घटना के चलते बस स्टैंड और साथ ही लगे ढाबे का भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।उन्होंने प्राथमिक जानकारी के हवाले से बताया कि मध्यप्रदेश से गिट्टी भरकर किसी सीमेंट फैक्ट्री में जा रहे ट्रक का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा होना बताया जा रहा है। घटना के चलते कुछ देर के लिए बाधित हुए आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू कर दिया गया।

हैदराबाद में सड़क हादसा; दो लोगों की मौत

हैदराबाद के बंदलागुड़ा जागीर नगर निगम, सन सिटी के अंतर्गत आने वाले हैदरशाकोटे में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गईं।पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी। घायल महिलाओं को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद कार चालक फरार हो गया।मृतकों की पहचान अनुराधा और उसकी बहन ममता के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल भेजा गया है।पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच चल शुरू कर दी है।

सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

मध्यप्रदेश के सतना जिले में खडे ट्रक से एक बाइक के टकरा जाने के कारण बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई।पुलिस सूत्रों के अनुसार सतना चित्रकूट मार्ग में चितहरा मोड़ के समीप स्थित नर्सरी के पास देर रात खड़े ट्रक में मोटरसाइकिल टकरा गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों की मौत हो गयी। अभी मृतकों पहचान नही हो सका है। मौके पर मझगवां थाना पुलिस पहुंचकर तीनों को शव कब्जे में लेकर पीएम हेतु मरचुरी भेज दिया है। हादसे की जांच में पुलिस जुटी हुई है।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: