Varanasi

बरेका ने नवम्बर के 26 कार्य दिवसों में 36 रेल इंजन बनाये, अब तक का रिकार्ड निर्माण

वाराणसी । बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) ने नवंबर माह के 26 कार्य दिवसों में 36 रेल इंजनों का रिकार्ड निर्माण किया है। प्रति दिन एक से अधिक रेल इंजन का निर्माण कर बरेका कर्मियों ने टीम भावना से किसी भी महीने में अब तक किए गए निर्माण का सर्वाधिक योगदान दिया है। सर्वाधिक 8 शेल, 52 लोको सेट बोगियों का निर्माण एवं लोको पेंट शॉप ने 8 शेल, 8 अंडरफ्रेम, 52 लोको बोगियों को पेंट कर रिकॉर्ड कायम किया है। इसी क्रम में लोको डिवीजन ने कूड़ेदान, भंडारण डिब्बे और बैठने की स्टूल के निर्माण जैसे अन्य कार्य भी कर के दिखाए हैं जो स्क्रैप सामग्री से बने हैं।

महाप्रबंधक अंजली गोयल ने गुरूवार को कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, निष्ठा और लगन को देख बधाई दी है। महाप्रबंधक ने कारखाना का निरीक्षण कर कहा कि बरेका टीम भावना से कार्य करते हुए नित नए रिकॉर्ड बना रहा है, जो यह दर्शाता है कि हम अपनी क्षमता के अनुरूप पूर्ण निष्ठा,लगन एवं मेहनत से कार्य कर देश की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।इस दौरान वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विजय, मुख्य विद्युत इंजीनियर, लोको अरुण शर्मा, कार्य प्रबंधक, लोको असेंबली शॉप मुकेश कारीढाल एवं कार्य प्रबंधक, ट्रक मशीन शॉप के.के पटेल आदि भी मौजूद रहे।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: