Site icon CMGTIMES

बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, तीन घायल

news

सांकेतिक फोटो

गोपेश्वर । चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के गोपेश्वर-घिंघराण मोटर मार्ग पर रविवार की देर रात को बटलेश्वर मंदिर रौली-ग्वाड के पास एक बोलेरो कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इसमें सवार पांच लोगों में एक की मौत घटना स्थल पर हो गई जबकि एक घायल ने हायर सेंटर रेफर करते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया और तीन लोग घायल हो गए। इनकाे जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है।

रविवार की देर रात्रि को यूके नंबर का बोलेरो वाहन बटलेश्वर मन्दिर, रोली-ग्वाड़ (घिघंराड रोड) के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर थाना गोपेश्वर और कोतवाली चमोली से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वाहन में पांच लोग सवार थे, जिसमें से रोहित की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि चार घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। सभी घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर भेजा गया है। हायर सेंटर जाते वक्त एक घायल संतोष ने रास्ते में दम तोड़ दिया है।

मृतकों में 32 वर्षीय रोहित पुत्र पान सिंह और 32 वर्षीय संतोष पुत्र विजय सिंह निवासी नेल कुडाव, थाना चमोली शामिल हैं जबकि घायलों के नाम 45 वर्षीय मुकेश पुत्र राजेन्द्र सिंह, 42 वर्षीय मनोज पुत्र मकर सिंह और 45 वर्षीय तिरलोक पुत्र कृपाल सभी निवासी नेल कुडाव, थाना चमोली हैं।(हि.स.)

Exit mobile version