
वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के भैंसासुर घाट पर गुरुवार को 70 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली। सूचना पर पहुंची आदमपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । चौकी इंचार्ज आदमपुर राहुल रंजन सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि मृतक गंगा घाट पर स्नान करने आया होगा इस दौरान उसकी मौत हो गई।
पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर
जंसा। जंसा थाना क्षेत्र के बेरुका(जलालपुर) गांव के पास गुरुवार शाम को बाइक पिकअप में टक्कर हो गयी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल। घायल की पहचान धर्मेंद्र कुमार निवासी बसुहन थाना मिर्जामुराद के तौर पर हुई। गुरुवार की शाम वह जंसा बाजार से अपने घर लौट रहा था तभी भदोही की तरफ आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने पिकअप को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया जबकि चालक भाग निकला।