वाराणसी। नया साल मनाने गुजरात से आई एक महिला बड़े हादसे का शिकार हो गई। नौकायन के दौरान महिला का हाथ कट गया। बनारस के सबसे प्रमुख घाट पर हुए हादसे के बाद भी प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। हादसे के बाद महिला गोद में उठाकर किसी तरह सड़क तक लाना पड़ा। जल पुलिस पर एक स्ट्रेचर तो मिला लेकिन न तो दशाश्वमेध पर एम्बुलेंस मिल सकी और न ही गोदौलिया पर व्यवस्था हो सकी।
इस दौरान उसके हाथ से लगातार खून बहता रहा और वह चिखती चिल्लाती रही। एम्बुलेंस नहीं मिलने पर किसी तरह स्ट्रेचल सहित महिला को पुलिस की जीप में लादा गया और मंडलीय अस्पताल भेजा गया। गुजरात से आए पर्यटकों के दल के साथ यह महिला सुबह काशी विश्वनाथ में दर्शन पूजन करने के बाद नौकायन कर रही थी। नौकायन करने के बाद दशाश्वमेध घाट के पास नाव को किनारे लगाया जा रहा था। इस दौरान महिला का हाथ नाव से बाहर था। बगल से निकली दूसरी नाव भी घाट की तरह बढ़ रही थी। गंगा में नावों के बीच होने वाले स्वाभाविक टकराव के दौरान महिला का हाथ दोनों नावों के बीच में आया।