Crime

18 लोगों से भरी नाव बीच गंगा नदी में पलटी , सभी को सुरक्षित निकाला गया

मिर्जापुरविन्ध्याचल  थाना क्षेत्र के बनवारीपुर घाट पर सुबह 9:30 बजे क्षेत्र के ही राम गया घाट निवासी करीब 17 लोग घाट से छोटी नाव पर सवार हुए जिनको गंगा पार करके हरी मटर तोड़ने जाना था सभी लोग नाव पर सवार हुए एवं नाविक चुनाव को लेकर गंगा पार करने के लिए निकला नाव पर संख्या ज्यादा होने के कारण बीच नदी में पहुंचते ही नाव में पानी आने लगा जिसे देख नाव में बैठे लोग घबराहट में शोर-शराबा करने लगी जिसके बाद नाव अनियंत्रित होकर पलट गई ।

नाव में सवार नाविक सनी एवं छोटू दोनों ने लोगों को बचाना शुरू किया एवं शोर शराबा करने लगे जिसे देख राम गया घाट पर खड़े करीब आधा दर्जन युवक तत्काल दूसरा नाव लेकर मौके पर पहुंचे , इसी बीच विंध्याचल गोदारा घाट से जिला पंचायत की मोटर बोट लेकर रामलाल साहनी मौके पर पहुंचे जहां पर तत्काल सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया ।

जिलाधिकारी ने बताया कि एक नाव पर 18 लोग सवार होकर बनवारीपुर घाट से गंगा पार मटर की खेती के लिए जा रहे थे जो बीच नदी में अनियंत्रित होकर पलट गया सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है 12 लोग अस्पताल में भर्ती हैं बाकी अपने घर गए जिनका पता लेखपालों के द्वारा लगाया जा रहा है । नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने बताया कि बीच नदी में नाव पलटी है सूचना मिलने पर तत्काल सभी उच्च अधिकारियों से वार्ता कर सुविधा मुहैया कराया गया है एवं मां विंध्यवासिनी की कृपा से सभी सुरक्षित बाहर निकल गए हैं और सभी स्वस्थ है । सीएससी अधीक्षक एसके सिंह ने बताया कि अस्पताल में 12 लोग भर्ती हुए हैं जो सभी स्वस्थ हैं एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला जिन्हें ऑक्सीजन की कमी है उन्हें भी ऑक्सीजन लगाया क्या है वह भी खतरे से बाहर है ।

12 लोगो को सीएचसी पर किया गया भर्ती , बाकी लोग गए घर

बनवारीपुर घाट के सामने बीच गंगा नदी में नाव पलटने के बाद सभी 18 लोगों को सुरक्षित नाविकों की मदद से निकाल लिया गया जिसमें से 12 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विद्या चल में भर्ती किया गया एवं 6 लोगों की स्थिति ठीक होने के कारण घर भेज दिया गया ।

नगर विधायक को लोगो ने सराहा

बीच नदी में नाव पलटने से राहत में जुटे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा जैसे जैसे लोगों को बचाया जा रहा था वैसे ही किसी को विंध्याचल की तरफ तो किसी को गंगा पार की तरह भेजा जा रहा था ठंड के कारण सभी लोग बेहोश हो गए और उन्हें घाट पर ही तत्काल आग जलाकर राहत उपलब्ध कराया गया । सूचना मिलने पर नगर विधायक मौके पर तत्काल पहुंचे एवं उच्च अधिकारियों से वार्ता कर पुलिस प्रशासन नाविक एंबुलेंस आदि की व्यवस्था करवाई । डूबने वालों की संख्या ज्यादा होने के कारण ही पानी से निकालते ही कुछ को सरकारी अस्पताल तो कुछ को विंध्याचल रोडवेज के पास प्राइवेट डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया एवं सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या चल भेजा गया

मौके पर पहुंचे यह लोग

नाव पलटने की सूचना पर मौके पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, अपर जिलाधिकारी ओ पी सिंह, पुलिस अजय कुमार ,एसडीएम गौरव श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार ,थानाध्यक्ष से शेषधर पांडे एवं भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे ।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: