National

भाजपा के नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष चुने गए

मुंबई : महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राहुल नार्वेकर ने रविवार को ‘जय भवानी, जय शिवाजी’,‘जय श्री राम’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के बीच विधानसभा अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।श्री नार्वेकर 164 वोट हासिल करके महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष चुने गए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के वफादार विधायक राजन साल्वी केवल 107 मत मिले।सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद मतदान हुआ। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडनवीस राज्य विधानसभा में वोट डालने वाले अन्य विधायकों में शामिल थे।श्री राहुल नार्वेकर की जीत की घोषणा विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने की।

समाजवादी पार्टी (सपा) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) ने भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ मतदान से परहेज किया। अबू आजमी और रईस शेख मतगणना के दौरान बैठे रहे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के राजू पाटिल ने भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया।कांग्रेस के नाना पटोले के इस्तीफा देने के बाद पिछले वर्ष फरवरी से विस अध्यक्ष का पद खाली था। तब से उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे।मतदान से एक दिन पहले, शिवसेना के दो धड़ों, एक उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में और दूसरा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में, विधायकों को बहुमत साबित करने के लिए अपने-अपने संबंधित अध्यक्ष उम्मीदवारों को वोट देने के लिए व्हिप जारी किया।

श्री एकनाथ शिंदे द्वारा नई सरकार के गठन के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने नए अध्यक्ष का चुनाव करने और विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने के लिए विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया था।श्री नार्वेकर कोलाबा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के मौजूदा विधायक हैं। वह पूर्व में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से भी जुड़े रहे हैं।श्री नार्वेकर राकांपा के वरिष्ठ नेता रामराजे नाइक निंबालकर के दामाद हैं, जो राकांपा से विधायक हैं और महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति भी हैं। (वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: