Site icon CMGTIMES

भाजपाइयों ने किया कोरोना वारियर्स को सम्मानित

बरहज- देवरिया। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी बरहज नगर मंडल अध्यक्ष अभयानन्द तिवारी के नेतृत्व में बरहज थाना कोतवाली कार्यालय पर कोरोना वारिसर्स के रूप में कार्य कर रहे पुलिस कर्मचारियों को धन्यवाद पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभयानन्द तिवारी ने कहा कि पुलिस कर्मचारी इस लड़ाई में एक महान भूमिका निभा रहे हैं और बिना उनके सहयोग से इस वैश्विक महामारी से लड़ना असंभव है, ये अपनी जान की परवाह न करते हुए समाज की सुरक्षा के लिए बहुत ही पुण्य का काम कर रहे हैं।देश और प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए सरकार द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाना भी पुलिस कर्मचारियों का काम है, जिसे वे पुरी निष्ठा से कर रहे हैं।भाजपा की नगर कार्यकारिणी की तरफ से हम सभी कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे पुलिस कर्मियो का हृदय से आभार ज्ञापित करते हैं ।विनय मिश्र ने कहा कि पुलिस कर्मी देशहित में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, हम सभी को उनका सम्मान और सहयोग करना चाहिये,जिससे कि वो अपनी पूरी ऊर्जा के साथ इस लड़ाई में सफल हो।अमर सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मचारी दिन-रात अपनी चिंता न करते हुए समाज को भय और अपराध से मुक्त करने के लिए काम कर रहे हैं, उनके इस कार्य को भुलाया नहीं जा सकता है।बृजेश शर्मा ने कहा कि इनका सम्मान किया जाना असली देश सेवा है तथा सभी से सहयोग करने की अपील की।अमित जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि इस संकटकाल में इनका योगदान अविस्मरणीय है।इस अवसर पर महंथ परमेश्वर दास, अर्जुन भारती,अमर सिंह यादव, संजय वर्मा,रमेश तिवारी,कमलावती देवी,चंद्रभान निषाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

Exit mobile version