Crime

दुखद-ब्लड कैंसर सुनकर किशोरी ने दी जान,झूठी बात पर यकीन करना घातक साबित हुआ

मिर्जामुराद।  करधना गांव में बुधवार की सुबह नेहा (14) नामक किशोरी ने कुएं में कूदकर जीवन की इहलीला समाप्त कर ली। परिजनों के अनुसार ब्लड कैंसर होने की झूठी बात सुन किशोरी तनावग्रस्त हो गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसओ एसबी सिंह ने शव को कुएं से बाहर निकलवा कर उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

करधना गांव निवासी मजदूरी व साड़ी बुनाई करने वाले संजय कुमार के दो पुत्र व एक पुत्री में ज्येष्ठ पुत्री रही नेहा गांव के ही सरकारी स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी। स्कूल में एक दिन मुंह- नाक से थोड़ा सा ब्लड आने पर उसे ब्लड कैंसर होने की बात बोल दी गई। यह बात सुन किशोरी तनावग्रस्त हो गई थी। बुधवार की सुबह रोज की भांति किशोरी सोकर उठी और नित्यक्रिया कर झाड़ू लगाने के बाद घर से गायब हो गई। बेटी के गायब होने पर मां चिंता देवी परेशान हो उठी। पिता संजय ने थाने पहुंच बेटी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद उसकी खोजबीन शुरू की।

इस बीच ग्रामीणों ने घर से डेढ़ सौ मीटर दूर खेत में स्थित कुएं में लोहे की कटिया डालकर देखा तो उसकी ओढ़नी फंस कर बाहर मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। चर्चा रही कि किशोरी मंगलवार को ही स्कूल में सहेलियों से बोल दी थी कि अब वह नहीं आएगी। किशोरी की परीक्षा भी चल रही थी।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: