Site icon CMGTIMES

तमिलनाडु दौरे पर है भाजपा अध्यक्ष नड्डा, मीनाक्षी मंदिर में किए दर्शन

मदुरै । तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीनाक्षी मंदिर में दर्शन-पूजन किए। उनके साथ पार्टी के नेता और समर्थक भी थे। भाजपा अध्यक्ष दक्षिण तमिलनाडु के मदुरै में शाम को एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

नड्डा तमिलनाडु के तीन दिन के दौरे पर शुक्रवार की रात को चेन्नई पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस साल जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनमें तमिलनाडु और पुदुचेरी भी शामिल हैं। तमिलनाडु में भाजपा, सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआइएडीएमके) की सहयोगी है।

भाजपा के प्रवक्ता और कार्यक्रम के मीडिया समन्वयक गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बताय कि नड्डा तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। यह जेपी नड्डा की इस महीने की दूसरी राज्य यात्रा है। इससे पहले उन्होंने 14 जनवरी को तमिलनाडु का दौरा किया था। राज्य में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा की 234 सीटों के लिए चुनाव होने की संभावना है। नड्डा अपनी यात्रा के दौरान एक दिन के लिए पुडुचेरी भी जाएंगे।

Exit mobile version