UP Live

बघाडू व धनौरा जिला पंचायत क्षेत्र में भाजपा कार्यालय का हुआ उद्धघाटन

दुद्धी, सोनभद्र- जिला पंचायत क्षेत्र धनौरा व बघाडू में भाजपा कार्यालय का उद्धघाटन जिलाध्यक्ष अजित चौबे ने नारियल फोड़ कर व विधिवत पूजन कर उद्धघाटन किया। बघाडू जिला पंचायत क्षेत्र से भाजपा समर्थित उम्मीदवार मनोज मिश्रा के कार्यालय का उद्धघाटन झारोखुर्द में एवं धनौरा जिला पंचायत क्षेत्र से भाजपा समर्थित उम्मीदवार अनिता भुइयां के कार्यालय का उद्धघाटन खजुरी गांव में किया गया।इस दौरान जिलाध्यक्ष अजित चौबे ,पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मबीर तिवारी,वन्यजीव बोर्ड के सदस्य सरवन सिंह गोंड़,जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष रामदुलार गोड़ व रामेश्वर राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस पंचायत चुनाव को पूरे गंभीरता से ले रही है। इसलिए सभी कार्यकर्ताओं से इस चुनाव में पूरे जी जान से जुट कर प्रत्याशी को विजये बनाना है। इस चुनाव में हमे मोदी ,योगी के योजनाओं को सब को बतलाते हुए हर बुथ जितने का काम करना है अगर हमने बुथ जीत लिया तो चुनाव जीत लिया !

इस दौरान मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने सभी बुथ अध्यक्ष का मार्गदर्शन करते हुए कहा आप सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के दम पर ही आज केंद्र तथा प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है। इसलिये हम सभी कार्यकर्ता बन्धु मिलकर इस पंचायत चुनाव को जिताते हुए गांव के अंतिम छोर पर बसे लोगो को भी सरकार की योजनाओं से जोड़ने का कार्य करेंगे। ताकि सब का साथ ,और सब का विकास,सब का विश्वास की नीति के तहत काम करने वाले भारतीय जनता पार्टी के सिर जीत का सेहरा बांध सकें!इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला पंचायत सदस्य दुर्गावती देवी,मण्डल उपाध्यक्ष सूरजदेव प्रसाद,पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जनजाति मोर्चा नंदलाल भुइँया,मनोज तिवारी,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा,अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राफे खान,मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल,मोनू सिंह,मण्डल, कोषाध्यक्ष अरुण साहनी,सेक्टर संयोजक मनोज पटेल,रूपनारायण कुशवाहा,विवेक गुप्ता,राजमणी यादव,अखिलेश भारती, बुथ प्रभारी कुमार कुंदन,सुनील कुमार,सतेंद्र मौर्या,बुथ अध्यक्ष प्रतोष कुमार,उदय कुमार, दीनानाथ,सुधीर कुमार,त्रिभुवन यादव,सूर्यमणि गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: