देवरिया । भारतीय जनता पार्टी की देश और प्रदेश में जब से सरकार बनी है तबसे चहुमुखी विकास हो रहा है।केंद्र की मोदी सरकार का विजन है आत्मनिर्भर नये भारत का निर्माण!एक ऐसा भारत जो अपने दम पर खड़ा हो। उक्त बातें सिकंदरपुर के भाजपा विधायक संजय यादव ने भाजपा बैतालपुर मण्डल द्वारा आयोजित इटवा ,भरौली ग्राम सभा में जन संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि कभी किसी ने कल्पना नही किया था कि गोरखपुर में एम्स होगा लेकिन मोदी है तो मुमकिन है।कभी किसी ने कल्पना नही किया था कि देवरिया में मेडिकल कालेज होगा लेकिन मोदी है तो मुमकिन है।आज मोदी और योगी के नेतृत्व में सरकार की हर योजनाएं जमीन तक पहुच रही है।
किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री मारकंडेय तिवारी ने कहा कि भाजपा की सरकार हर चेहरे पर मुस्कान और हर घर मे खुशहाली लाने का काम कर रही है। इस दौरान धनुषधारी मणि त्रिपाठी,अम्बिकेश पाण्डेय,समरजीत यादव,सत्यप्रकाश यादव,बाबुनन्दन यादव,मुन्ना सिंह,अजय दूबे वत्स,अशोक यादव,रामशंकर यादव,रामानंद यादव,रवि यादव,सुदामा यादव,गंगा यादव,दुर्विजय यादव आदि रहे। वही भाजपा के घोषी से विधायक विजय राजभर ने बौरडीह,जंगल सहजौली,बोडिया अनन्त, सेमरही ग्राम सभाओं में लोगो से जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में मजबूती से खड़ा होने का निवेदन किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में गांव,गरीब,किसान,नौजवान,मजदूर,महिलायें सभी खुश है।सभी के हित को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा काम किया जा रहा है।लेकिन कुछ लोग अपने-अपने समाज और जाति के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे है।देश मे भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें सभी का हित समाहित है।मुझ जैसे गरीब घर के राजभर समाज के बेटे को विधायक बनाने का काम भाजपा ने किया है,ऐसा किसी दल में संभव नही है,इसलिये आप सभी भाजपा के साथ जुड़े और भाजपा को मजबूत करें। इस दौरान शिवकुमार राजभर,राकेश राजभर,संजय राव,धनुषधारी मणि,अम्बिकेश पाण्डेय,रामकृपाल राजभर,कोमल राजभर,प्रकाश राजभर,अजय दूबे वत्स,चंद्रभान राजभर,सुरेश राजभर,सूर्यवंश राजभर,कृपाल राजभर आदि रहे।