श्रीनगर : भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने रविवार को श्रीनगर की डल झील पर चुनावी रैली की। इस दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। रैली में शामिल एक नाव डल झील में पलट गई। कम से कम चार भाजपा नेता और रैली को कवर कर रहे तीन से चार कैमरामैनऔर रिपोर्टर झील में गिर गए। राहत की बात ये रही कि समय रहते सबको पानी से निकाल लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, भाजपा की रैली में शामिल से शिकारा उस समय पलटा जब वो किनारे से ज्यादा दूर नहीं था। शिकारे के पलटते ही वहां मौजूद स्थानीय युवक मदद के लिए दौड़े और सभी को पानी से निकाल लिया। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने बताया कि शिकारा में जो लोग मौजूद थे, वो सभी एकदम ठीक हैं।
जम्मू-कश्मीर में इन दिनों जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव हो रहे हैं। इन चुनावों को लेकर राजनीतिक दल ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रही हैं। भाजपा की आज श्रीनगर में डल झील पर रैली थी। जिसमें अनुराग ठाकुर, तरुण चुग और शाहनवाज हुसैन जैसे भाजपा के बड़े चेहरे भी शामिल हुए।
अनुराग ठाकुर ने इस चुनावी रैली में कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने बंदूक और गोलियों को चुनने की बजाए चुनाव में हिस्सा लेने का फैसला किया है। यहां के युवाओं को एहसास हो चुका है कि फारुख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती का परिवार सिर्फ स्वयं के बंगले बनाने की दिशा में काम करते हैं। बीजेपी ने अनुराग ठाकुर को जम्मू-कश्मीर राज्य में चुनाव प्रभारी बनाया है।