जौनपुर : उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी।पुलिस के अनुसार क्षेत्र के सबरहत गाँव निवासी सोशल मीडिया के पत्रकार एवं भाजपा नेता आशुतोष श्रीवास्तव (45) की इमरानगंज बाजार में सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी । दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। (वार्ता)
पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या। दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने बरसाई गोलियां। बेख़ौफ़ गुंडों ने एक परिवार की खुशियां लूटीं। घर में छाया मातम। ऐसी खबरें सभी पत्रकारों के लिए डरावनी। दिल दहला देने वाली घटना UP के जौनपुर की। pic.twitter.com/rc51Gu12P5
— Priyanka Mishra (@Anchorpriyanka_) May 13, 2024