दिल्ली की 70 फ़ीसदी आबादी को बेघर करने की तैयारी में है भाजपा:सिसोदिया

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि भाजपा दिल्ली को तहस-नहस कर दिल्ली में 63 लाख लोगों के घरों पर बुलडोज़र चलाने की तैयारी की है।श्री सिसोदिया ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में भाजपा पर बुलडोज़र से वसूली का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने दिल्ली में बुलडोज़र से वसूली का बड़ा प्लान बनाया है और बुलडोज़र से वसूली के लालच के कारण पूरी दिल्ली को तहस-नहस करने में लगी हुई है। भाजपा ने दिल्ली में 63 लाख लोगों के घरों पर बुलडोज़र चलाने की तैयारी की है। आज भाजपा पूरी दिल्ली में बुलडोज़र लेकर घूम रही है क्योंकि उसने दिल्ली के 63 लाख लोगों को बेघर करने का पूरा प्लान बना लिया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों और झुग्गियों में बने घरों में 60 लाख लोग रहते हैं और भाजपा का इन सबको तोड़ने का प्लान है। पहले तो भाजपा के नेताओं ने पैसे लेकर इन्हें अवैध तरीके से बसाया और फिर उन्हें तोड़ रही है और इसके साथ-साथ डीडीए कॉलोनी में यदि किसी ने बालकनी-छज्जा बनाने या घरों में छोटे-मोटे निर्माण करने वाले तीन लाख लोगों के मकानों को भी तोड़ेगी। भाजपा दिल्ली की 70 फ़ीसदी आबादी के घरों पर बुलडोज़र चलाकर उन्हें बेघर करने की तैयारी में है। दिल्ली के ये दिल्ली ही नहीं पूरे देश में अब तक की सबसे बड़ी तबाही होगी।श्री सिसोदिया ने कहा कि भाजपा का निगम में कार्यकाल पूरा हो चुका है फिर भी वह वसूली के लिए बुलडोजर लेकर घूम रही है।

आम आदमी पार्टी, भाजपा के बुलडोज़र से वसूली के इस टुच्ची राजनीति का विरोध करती है। आज भाजपा की वजह से पूरी दिल्ली की जनता पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने दिल्ली को जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्त्ता और दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि चाहे उन्हें जेल जाना पड़े लेकिन बुलडोज़र को रोककर दिल्ली की जनता को तबाह होने से बचायेंगे।उप-मुख्यमंत्री ने चिट्ठी के माध्यम से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कहा कि दिल्ली में भाजपा का 63 लाख लोगों के घरों को तोड़ने का प्लान ऐसे ही चलता रहा तो पूरी दिल्ली में हाहाकार मच जाएगा, इसलिए इसे समय रहते रोका जाए।

उन्होंने गृह मंत्री से आग्रह किया कि वह भाजपा के नेताओं को समझाएं कि वे ऐसी हरकतें करना बंद करें और उन लोगों की जवाबदेही तय करें जिन्होंने पैसे लेकर 17 सालों में ये निर्माण होने दिए। आम जनता के घरों पर बुलडोज़र चलाने से पहले भाजपा के इन नेताओं के घरों पर बुलडोज़र चलाया जाए और जब तक जवाबदेही तय होकर इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तब तक बुलडोज़र की इस राजनीति को पूरी तरह से रोका जाए।(वार्ता)

आदेश गुप्ता के घर के अवैध निर्माण को नहीं तोड़ा गया तो ‘आप’ खुद चलवाएगी बुलडोजर : दुर्गेश

आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित निगम को चुनौती दी है कि यदि शनिवार सुबह 11 बजे तक भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर और दफ्तर को नहीं तोड़ा गया तो पार्टी कल खुद बुलडोजर चलाकर इसपर कार्रवाई करेगी।आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने संवाददाताओं से आज कहा कि श्री गुप्ता के घर और दफ्तर का निर्माण अवैध है, बावजूद इसके अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पार्टी ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर और कमिश्नर को शिकायत लिख भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के घर और दफ्तर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है।

श्री पाठक का कहना है कि पूरी दिल्ली को तबाह करने वाली भाजपा शासित एमसीडी के किसी नेता या किसी अधिकारी के खिलाफ अबतक बुलडोजर कार्रवाई क्यों नहीं हुई है?आप के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा ने पूरी दिल्ली में तबाही मचा रखी है। उनके कार्यकर्ता और पार्टी संगठन के लोग पूरी दिल्ली में घूम-घूमकर लोगों को धमका रहे हैं कि इतने पैसे दो नहीं तो आपका घर तुड़वा देंगे। गरीबों के घर तोड़े जा रहे हैं। अनधिकृत कॉलोनियों में घर तोड़े जा रहे हैं। झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं, लेकिन भाजपा शासित एमसीडी के किसी भी नेता किसी भी अधिकारी के घर पर अबतक बुलडोजर नहीं चलाया गया है। जबकी खुद भाजपा शासित एमसीडी ने पिछले 17 सालों में यह सारा अवैध निर्माण करवाया।‘आप’ नेता ने कहा कि कुछ दिनों पहले खुद मीडिया ने न्यूज़ चलाया कि भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष का घर अवैध तरीके बनाया गया है।

उन्होंने सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है। जो नक्शा उन्होंने एमसीडी से पास करवाया, उनका घर उस नक्शे के अनुसार बना ही नहीं है, लेकिन श्री गुप्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।कुछ दस्तावेज पेश करते हुए श्री पाठक ने कहा कि हमने एमसीडी के मेयर और कमिश्नर को आधिकारिक शिकायत लिखी है कि श्री गुप्ता के घर और दफ्तर के अतिक्रमण की जांच कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए, लेकिन स्पष्ट है शिकायत के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। मैं भाजपा शासित एमसीडी को यह चुनौती देता हूं कि यदि कल 11 बजे तक आदेश गुप्ता के घर और दफ्तर के अतिक्रमण को नहीं तोड़ा गया तो आम आदमी पार्टी कल खुद जाकर आदेश गुप्ता के घर और दफ्तर पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई करेगी।(वार्ता)

Exit mobile version