Site icon CMGTIMES

छत्तीसगढ़ के लोगों को राम मंदिर के दर्शन कराएगी भाजपा सरकार

फाईल फोटो

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया और घोषणा की कि सत्ता में आने पर राज्य के किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से एकमुश्त भुगतान पर धान की खरीद की जाएगी और एक लाख खाली सरकारी पदों पर समयबद्धता से दो साल के भीतर भर्ती की जाएगी।भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर एवं सरोज पाण्डेय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल, सांसद एवं घोषणा पत्र समिति के प्रमुख विजय बघेल की मौजूदगी में संकल्प पत्र जारी किया।

श्री शाह ने इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली राज्य की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में पांच साल में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए आयोग गठित किया जाएगा तथा आपराधिक मुकदमा चलाया जाएगा।गृह मंत्री ने कहा, “अयोध्या में श्री राम मंदिर बन रहा है और छत्तीसगढ़ भगवान राम की ननिहाल है। माता कौशल्या यहां की थी। तो जब भांजा अपने निज मंदिर में जा रहे हैं तो ननिहाल के लोगों को बधाई देने जाना चाहिए। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार यहां के लोगों को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन कराएगी।”कांग्रेस के किसानों के कर्ज माफी के वादे के बारे में एक सवाल पर श्री शाह ने कहा कि कर्ज माफी से अधिक धन तो वो भ्रष्टाचार में उठा ले गए हैं। यदि वे भ्रष्टाचार नहीं करते तो कर्ज माफी की जरूरत नहीं पड़ती।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र “छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी 2023” के मुख्य बिंदुओं को साझा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की नयी भाजपा सरकार राज्य के किसानों के लिए कृषक उन्नति योजना लागू करेगी जिसके अंतर्गत 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी। किसानों को एकमुश्त भुगतान किया जाएगा और खरीद से पहले ही बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार राज्य में महतारी वंदन योजना लागू करेगी तथा प्रत्येक विवाहित महिला को 12 हजार रुपये सालाना प्रदान की जाएगी।

राज्य सरकार के एक लाख से अधिक रिक्त पदों पर दो वर्ष के भीतर समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से भर्ती की जाएगी। सरकार तुंहर दुवार योजना के तहत डेढ़ लाख बेरोजगारों की भर्ती करके सार्वजनिक सेवाओं की हर घर के द्वार तक डिलीवरी सुनिश्चित करेगी। इसी तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख मकान बनाए जाएंगे और राज्य के प्रत्येक घर में नल से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।गृह मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए प्रति बोरा 5500 रुपये तय किया जाएगा। संग्रहण के दिनों की संख्या 15 दिन तक बढ़ायी जाएगी। दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर योजना में हर भूमि हीन खेतिहर मजदूर को हर साल 10 हज़ार रुपये की सहायता दी जाएगी। आयुष्मान भारत योजना में वार्षिक सीमा को पांच लाख रुपये को मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से दस लाख रुपए किया जाएगा। राज्य में 500 नये जनऔषधि केंद्र खोले जाएंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तरह सुव्यवस्थित करेंगे और पीएससी घोटाले की जांच कराएंगे। छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना में 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की तर्ज पर राज्य राजधानी क्षेत्र विकसित किया जाएगा। रायपुर को इनोवेशन हब बना कर 6 लाख रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे।श्री शाह ने कहा कि रानी दुर्गावती योजना में गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की बालिकाओं को जन्म पर डेढ़ लाख रुपये का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी करेंगे। गरीब परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। छात्रों के काॅलेज आने जाने के लिए मासिक भत्ता दिया जाएगा।

गृह मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हर संभाग में एम्स की तर्ज पर छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान और हर लोकसभा क्षेत्र में आईआईटी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित किया जाएगा।छत्तीसगढ़ में भाजपा ने धार्मिक आस्था का एजेंडा भी दिया है। श्री शाह ने अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए लोगों को सुविधा प्रदान करने की घोषणा के साथ ही यह भी कहा कि राज्य में स्थित पांच शक्ति पीठों को जोड़ने के लिये एक हज़ार किलोमीटर का नेटवर्क बनाया जाएगा और उत्‍तराखण्‍ड के चार धाम की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।गृह मंत्री ने कहा हम भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस की नीति लागू करेंगे और एक आयोग गठित करेंगे। शिकायतों के निवारण एवं निगरानी के लिए एक वेबपोर्टल लाएंगे।

तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में एक विशेष प्रकोष्ठ बनाया जाएगा।गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा के लिए चुनाव का संकल्प पत्र घोषणाओं का दस्तावेज नहीं होता है बल्कि उसे निर्विवाद क्रियान्वित करने की संकल्प का वादा होता है। लाखों लोगों के सुझावों से आए इन संकल्पों पर अगले चुनाव में भाजपा जनता के सामने हिसाब भी देगी।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का गठन भी एक संकल्प की प्रतिपूर्ति से हुआ था। इसके गठन के बाद भाजपा को 15 साल तक सेवा का मौका मिला और डाॅ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री के रूप में इस दौरान एक अत्यंत पिछड़े क्षेत्र को बीमारू राज्य से अच्छे राज्य में बदल दिया। अब अगले पांच वर्षों में इसे संपूर्ण विकसित राज्य में बदलने का काम किया जाएगा। डाॅ सिंह ने 10 साल कांग्रेस की सोनिया मनमोहन सरकार के समय कठिन हालात में भी उल्‍लेखनीय काम किया। (वार्ता)

Exit mobile version