नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि भाजपा ने विकास के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ा और जनता ने सम्मान दिया है।हेमा मालिनी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने महिलाओं को सुरक्षा दी, युवाओं को रोजगार दिया और प्रदेश सरकार जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सफल रही है। जिसके कारण जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है।
लोकसभा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि कोरोना काल में योगी सरकार जनता के साथ खड़ी रही। महामारी के दौरान गरीबों को मुफ्त राशन देने का काम किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं पिछली सरकार में काफी परेशान थी लेकिन भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं।सांसद हेमा मालिनी ने समाजवादी पार्टी गठबंधन को बधाई देते हुए कहा कि योगी सरकार के सामने सपा गठबंधन ने मजबूती से चुनाव लड़ा इसके लिए सपा बधाई के पात्र है।(हि.स.)