Site icon CMGTIMES

बिशप यूजिन जोसेफ: क्रिसमस और नववर्ष पर पटाखों और डी.जे. का करें पूर्ण बहिष्कार

वाराणसी धर्म प्रांत के बिशप यूजिन जोसेफ ने आम जनता को क्रिसमस और नए वर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए पटाखों और डी.जे. के पूर्ण बहिष्कार की अपील की है।  बिशप यूजिन जोसेफ ने कहा कि अहिंसात्मक तरीके से खुशियाँ मनाएं।पर्व और त्यौहार की आड़ में पटाखों का धुआँ और शोर फैलाना पूरी तरह से गलत है।  साथ ही खुशियां मनाने के लिए डी.जे. का इस्तेमाल भी गलत है।  बिशप यूजिन जोसेफ ने कहा कि क्रिसमस और नए साल का स्वागत शालीनता से करें और पटाखों / डी.जे. का एकदम प्रयोग न करें।  बिशप यूजिन जोसेफ  का यूट्यूब संदेश जो आज ही रिकॉर्ड किया गया है :

वाराणसी के बिशप का पटाख़ों और डी.जे. के पूर्ण बहिष्कार की अपील
Exit mobile version