National

बिना तथ्य के आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाये जाएं : बिरला

(वार्ता)

नयी दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज स्पष्ट किया कि संसद भवन परिसर में धरना प्रदर्शन आदि पर रोक संबंधी निर्देश विगत 13 वर्ष से प्रत्येक सत्र के पहले नियमित रूप से जारी होते रहे हैं और इसलिए बिना तथ्य जाने आरोप नहीं लगाये जाने चाहिए।श्री बिरला ने यहां राज्यों के पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करने के बाद मीडिया के सवालों के जवाब में यह स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कांग्रेस के महासचिव एवं संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर कहा कि लोकसभा सचिवालय ने कोई नया परिपत्र जारी नहीं हुआ है। यह प्रक्रिया 2009 से चल रही है। सभी से आग्रह है कि सदनों में बिना तथ्यों के आरोप प्रत्यारोप से बचना चाहिए।

उन्होंने कहा, “लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। सभी दलों से आग्रह है कि किसी भी विषय पर आरोप प्रत्यारोप बिना तथ्य के नहीं करना चाहिए।”लोकसभा सचिवालय द्वारा मानसून सत्र के पहले जारी बुलेटिन में दस से भी अधिक परामर्श में से एक परामर्श में कहा गया है, “ सदस्य संसद भवन परिसर का इस्तेमाल किसी तरह के धरने, विरोध प्रदर्शन, हड़ताल या धार्मिक समारोह के लिए नहीं कर सकते।” कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक ट्वीट में इस पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा ,“ विषगुरू का ताजा धमाका – धरना मना है।”लोकसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने मीडिया के प्रतिनिधियों को बीते कुछ वर्षों में जारी बुलेटिन की प्रतियां भी साझा कीं जिनमें उपरोक्त परामर्श जारी किया गया था।

संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन न करने के परामर्श पर भड़का विपक्ष

विपक्षी सदस्यों ने संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन और धार्मिक समारोह नहीं करने संबंधी राज्यसभा सचिवालय के परामर्श का कड़ा विरोध किया है।राज्यसभा सचिवालय द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है, “ सदस्य संसद भवन परिसर का इस्तेमाल किसी तरह के धरने, विरोध प्रदर्शन, हड़ताल या धार्मिक समारोह के लिए नहीं कर सकते।”कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा ,“ विषगुरू का ताजा धमाका – धरना मना है।

संसद के मानसून सत्र में विपक्ष को लामबंद कर रहे केसीआर ने की अखिलेश से बात

संसद के आगामी मानसून सत्र में मोदी सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने के लिये विपक्षी दलों को लामबंद करने में जुटे तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित विपक्षी दलों के अन्य नेताओं से बात की।सूूत्रों के अनुसार केसीआर ने 18 जुलाई से आहूत संसद के मानसून सत्र में आर्थिक मुद्दों सहित अन्य ज्वलंत मसलों पर सत्तापक्ष को घेरने के लिये विपक्ष की एकजुटता का प्रयास तेेज कर दिया है।

इस कड़ी में आज उन्होंने अखिलेश के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के करीबी सहयोगियों और एनसीपी के शरद पवार सहित अन्य विपक्षी दलों के नेताओंं से बात की।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: