सेवापुरी,वाराणसी। सेवापुरी क्षेत्र के हाथी बाजार पोस्ट आॅफिस के समीप शनिवार देर रात एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। जबकि बाइक पर बैठा एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
अमरीपुर गांव निवासी आर्यन सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह (21) अपने साथी के साथ हाथी बाजार की तरफ जा रहा था। पोस्ट आॅफिस के समीप पहुंचने पर वहां खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली में से जा टकराया। हादसे में युवक का सिर में गंभीर चोट आयी। जबकि पीछे बैठा एक अन्य युवक भी घायल हो गया। ग्रामीणों ने जंसा पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस युवक को ट्रामा सेंटर भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराए शव का दाह संस्कार कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक का नजदीक के एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। जहां हालत चिंताजनक बनी है।