Site icon CMGTIMES

करखियांव हत्याकांड में बाइक बरामद

news

सांकेतिक तस्वीर

पिंडरा,वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाँव गांव में शुक्रवार की रात से गायब 26 वर्षीय युवक निलेश सिंह की लाश गांव के बाहर भूतँहा तालाब से बरामद की ,लेकिन युवक की बाइक पुलिस ने 48 घंटे बाद घटनास्थल से लगभग 300 मीटर की दूरी पर खालिसपुर स्थित एक मिनी गैस प्लांट के पीछे घासों के झुरमुट से बरामद हुई है। हालांकि अभी मोबाइल पुलिस बरामद नहीं कर पा सकी।

स्थानीय लोगों की माने तो जब युवक की लाश तालाब से निकाली गई है उस समय युवक के दोनों हाथ- पैर बंधे हुए थे। सिर के पीछे किसी वजनी चीज से चोट पहुंचाई गई है । एक कान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इतना ही नहीं मरने के बाद लाश को कीचड़ में गाड़ दी गई थी। पास में एक बोरी नमक भी पड़ी हुई थी। शायद इसके बाद भी अपराधियों के मन में कोई और अपराध है चल रहा था।

शनिवार को लाश का पोस्टमार्टम होने के बाद दाह संस्कार कर दिया गया । वही कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक अजय राय मर्चरी हाउस पहुंचकर परिवार के लोगों से मिले और पत्रकारों से उन्होंने कहा कि हम भी पिंडरा के पांच बार विधायक रहे हैं। लेकिन इस तरह की घटनाएं यहां नहीं होती थी। वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा को लेकर गांव में पीएससी की तैनाती है।

Exit mobile version