Site icon CMGTIMES

बाइक की ट्रक में टक्कर, एक की मौत, दो घायल 

वाराणसी। कछवां रोड चौराहा स्थित ओवरब्रिज पर बुधवार को खड़े ट्रक के पीछे बाइक सवार तीन युवक जा टकराए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो युवक घायल हैं।

जानकारी के अनुसार  भेलूपुर थाना के दसवीं त्रिमुहानी खोजवा निवासी आकाश मोदनवाल (19), अश्वनी मोदनवाल (18) और राहुल कनौजिया (20) बाइक से प्रयागराज की ओर से वाराणसी की तरफ जा रहे थे। कछवां रोड बाजार स्थित ओवरब्रिज पर पहले से खड़े ट्रक से उनकी तेज रफ्तार बाइक जा टकराई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई अमित पांडेय ने तीनों युवकों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। उन्होंने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान अश्वनी मोदनवाल की मौत हो गई है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और उसके चालक की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version