Site icon CMGTIMES

कमाई का आधा हिस्सा दान करने वाली बिहुला बाई को मिला ‘रामलला’ का न्योता

राजिम,छत्तीसगढ़ । अयोध्या राम जन्मभूमि में 22 जनवरी को रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के लिए देशवासियों में उत्साह है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए देश के कई दिग्गजों को न्योता दिया गया है। जिसमें लाखों की संख्या में श्रध्दालुओं के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही राम मंदिर के लिए राम भक्त अपनी स्वेच्छा और सामर्थ अनुसार बढ़ चढ़कर दान कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजिम की बिहुला बाई जो कि एक कचरा बीनने वाली है उन्हें भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए न्योता दिया गया है।

दरअसल राजिम में कचरा बीनने वाली बिहुला बाई को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता मिला है। बिहुला बाई रोजाना कचरा बिनने का काम कर जीवन व्यापन करती है। बता दें कि एक साल पहले जब श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण का कार्य चल रहा था, तब बिहुला बाई दिन भर कचरा बिनकर 40 रुपए कमाती थीं और उसमें से 20 रुपए राम मंदिर निर्माण के लिए दान देती थी जो कि भावुक कर देने वाला पल रहा। उनकी इस भावना को देखते हुए हिन्दू संगठनों श्री राम का अक्षत कलश लेकर बिहुला बाई के झोपड़ी पहुंचे और उन्हें श्री राम जी के दर्शन का न्योता दिया। जिसके बाद न्योता मिलते ही बिहुला बाई भावुक हो गई।(वीएनएस)

रामोत्सव 2024:आध्यात्मिक अनुभूति व सांस्कृतिक संपदा का भी मार्ग प्रशस्त कर रहा दशरथ समाधि स्थल

Exit mobile version