Site icon CMGTIMES

बड़ी खबर : प्रधानमंत्री मोदी ने रद्द की रैलियां, कोरोना पर बनाएंगे रणनीति…

नई दिल्ली । देश में कोरोना महामारी के हाहाकार की स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को होने वाली बंगाल की अपनी सभी रैलियां रद्द कर दी हैं। आज वे दिनभर में तीन बड़ी बैठकें लेंगे। सबसे बड़ा मुद्दा अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

बता दें, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सिलसिले में पीएम मोदी चार रैलियों (मुर्शिदाबाद, मालदा, बीरभूम और कोलकाता दक्षिण) को संबोधित करने वाले थे। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को खुद ट्वीट कर कहा कि कोरोना की स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। इसकी वजह से मैं बंगाल नहीं जाऊंगा। अब मोदी शुक्रवार शाम पांच बजे से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बंगाल में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का बंगाल में कोई चुनावी कार्यक्रम तय नहीं है।

विशाखापटट्नम के राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड प्लांट से 100 टन मेडिकल आक्सीजन लेकर आक्सीजन एक्सप्रेस महाराष्ट्र के लिए रवाना हो चुकी है। इस ट्रेन से आक्सीजन लदे टैंकरों को उतारने के लिए मुंबई के जोगेश्वरी स्टेशन पर विशेष रैंप बनाया गया है। राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआइएनएल) ने गुरुवार को एक ट्वीट में बताया कि महाराष्ट्र के लिए आक्सीजन एक्सप्रेस निकल चुकी है। यह प्लांट अभी तक आंध्र प्रदेश और आसपास के राज्यों में हर दिन 100 टन आक्सीजन की आपूर्ति कर रहा था। आरआइएनएल के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में हमने 800 टन आक्सीजन की आपूर्ति की। मांग बढ़ने पर हम प्रतिदिन 100 से 150 टन आक्सीजन की आपूर्ति कर सकते हैं।

Exit mobile version