Site icon CMGTIMES

बड़ी खबर- पुलिस द्वारा तलाश किए जा रहे ‘लुटेरे’ की लाश मिली सई नदी में 

news

सांकेतिक तस्वीर

जौनपुर। वांछित लुटेरे को गोली मारकर हत्या करने के बाद फेंकी गई लाश सई नदी में मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर भी मातहतों के साथ मौके पर पहुंचेऔर पूछताछ की। खबर मिली है कि बक्शा थाना क्षेत्र के हेमूपुर द्रोणीपुर गांव के पास सई नदी में मंगलवार की शाम एक युवक का उतराया हुआ शव दिखाई दिया। मृत युवक की शिनाख्त उसी गांव के करन गौतम के रूप में हुई। उसके सीने में बाईं तरफ गोली लगी थी। शव देखने से दो-तीन दिन पूर्व का लग रहा था। स्वजनों के अनुसार करन गौतम 15 दिन पूर्व रोजी-रोटी कमाने के लिए दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकला था।

श्रीकृष्ण नगर (बदलापुर) स्टेशन उसे छोड़ने गए उसके चाचा शिवशंकर के मुताबिक बदलापुर में चितौड़ी गांव का परिचित युवक प्रीतम मिल गया था। प्रीतम ने खुद भी दिल्ली जाने की बात कही तो वे करन को उसके पास छोड़कर घर चले आए थे। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। खास बात यह है कि सोमवार की रात मछलीशहर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने तीन शातिर लुटेरों गुलशन गौतम, धर्मेंद्र गौतम उर्फ जितेंद्र (निवासी गांव दोनई) और शैलेंद्र उर्फ विजन (निवासी हेमूपुर द्रोणीपुर, थाना बक्शा) को गिरफ्तार किया था। गुलशन गौतम ने लूट की घटनाओं में अपने साथी के रूप में करन गौतम व प्रीतम गौतम का भी नाम लिया था। पुलिस करन व प्रीतम की तलाश कर रही थी। तभी यह वारदात सामने आ गई। मछलीशहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय का कहना है कि करन गौतम की हत्या फरार प्रीतम गौतम ने की होगी। आशंका जताई जा रही है कि प्रीतम ने मुखबिरी के संदेह में करन गौतम को मौत के घाट उतार दिया होगा।

Exit mobile version