हैदराबाद । तेलंगाना में नक्सली कमांडर रमन्ना के बेटे अजीत ने आत्मसमर्पण कर दिया है। तेलंगाना के डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। डीजीपी के सामने अजीत ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा को अपना लिया है। लगातार कोरोना से नक्सली नेताओं की मौत के चलते अजीत ने संगठन छोड़ समाज की मुख्य धारा को अपनाया है। बता दें कि रमन्ना ने छत्तीसगढ़ में नक्सल संगठन की नींव रखी और करीब 150 से ज्यादा हत्याओं का मास्टर माइंड था।
बड़ी खबर : नक्सली कमांडर रमन्ना के बेटे ने किया आत्मसमर्पण…
![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2021/07/ramannakabeta.jpg?fit=772%2C617&ssl=1)