State

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के 9 एनटीपीसी अफसरों के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

रायपुर/नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन 4,000 मेगावाट लारा विद्युत संयंत्र के लिए सीमेंट और स्टील की कथित कमी को लेकर एनटीपीसी के 9 पूर्व और मौजूदा अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि करीब एक करोड़ रुपये की सामग्री की कमी थी। एनटीपीसी ने दिसंबर 2019 को सीबीआई से आरोपी अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की थी। अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी छत्तीसगढ़ सरकार के उसके अधिकार क्षेत्र में जांच करने की सहमति वापस लेने के कारण इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकी।

इसके बाद एजेंसी ने सरकार से जांच की इजाजत मांगी उसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में जिन अधिकारियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, उनके नाम हैं एजीएम बीपी बिस्वाल (सेवानिवृत्त) और बर्खास्त अधिकारी डीजीएम बीएन प्रसाद। इसके अलावा मौजूदा कार्यरत अधिकारी डीजीएम एसएन मंडल, सहायक प्रबंधक एसके मिश्रा, इंजीनियर एसके साहू और जूनियर इंजीनियर कनक साहा, हर्षवर्धन मथिया, सुधीर पुरोहित और एलपी रत्रे के नाम भी एफआईआर में हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: