Politics

बड़ी खबर : पुदुच्चेरी में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश, कैबिनेट के फैसले का इन्तजार

नई दिल्ली । पुदुच्चेरी में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद अब राष्ट्रपति शासन जल्द ही लगाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा और उसके सहयोगी दल वहां पर सरकार बनाने का दावा नहीं करेंगे। उपराज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश भी कर दी है। उप राज्यपाल के पत्र पर कैबिनेट की बैठक में फैसला होगा। बता दें, पुदुच्चेरी में विधानसभा चुनाव से तीन महीने पहले ही नारायणसामी की सरकार गिर गई थी। कांग्रेस के कई विधायकों के इस्तीफा देने के बाद सरकार अल्पमत में आ गई थी। पांच कांग्रेस और एक डीएमके के विधायक ने इस्तीफा दे दिया था। इनमें से दो कांग्रेसी विधायकों ने भाजपा ज्वाइन कर ली है, जबकि बाकि भी बीजेपी में जा सकते हैं।

नारायणसामी ने मुख्य विपक्षी दल एनआर कांग्रेस और बीजेपी पर उनकी सरकार गिराने का आरोप लगाया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विधानसभा में विश्वासमत गंवाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उनकी मंत्रिपरिषद का इस्तीफा मंगलवार को स्वीकार कर लिया। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया, ‘राष्ट्रपति ने पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी समेत उनकी मंत्रिपरिषद का इस्तीफा 22 फरवरी से स्वीकार कर लिया है।`

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: