Site icon CMGTIMES

जी-20 समूह की अध्यक्षता पर देश में हो रहा बड़ा ड्रामा: कांग्रेस

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने कहा है कि समूह जी-20 देशों की अध्यक्षता बारी-बारी से सदस्य देश करते हैं लेकिन मोदी सरकार इसको लेकर जो ड्रामा कर रही है ऐसा कहीं देखने को नहीं मिला।कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि सदस्य देश इसके अध्यक्ष बनते हैं, लेकिन जो हाई वोल्टेज ड्रामा इसको लेकर मोदी सरकार कर रही है वह अब तक देखने को नहीं मिला है।

उन्होंने ट्वीट किया, “जी-20 की अध्यक्षता बारी-बारी से सदस्य देशों को सौंपी जाती है और भारत की अध्यक्षता अपरिहार्य थी। समूह 20 के पिछले अध्यक्ष अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, मैक्सिको, रूस, ऑस्ट्रेलिया, तुर्की, चीन, जर्मनी, अर्जेंटीना, जापान, सऊदी अरब, इटली और इंडोनेशिया जैसे कई देश रही है रहे हैं। इनमें से किसी भी देश ने हाई वोल्टेज ड्रामा नहीं किया जो भारत में एक साल के लिए जी-20 का अध्यक्ष बनने पर किया जा रहा है।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तरह के काम में माहिर है। उन्होंने कहा, “श्री मोदी को लेकर मुझे लालकृष्ण आडवाणी की गांधीनगर में 05 अप्रैल 2014 को कही गई बात याद आ रही है। जिसमें उन्होंने श्री मोदी को एक शानदार इवेंट मैनेजर कहा था। जी-20 के चारों ओर बस इतना ही है।”(वार्ता)

 

Exit mobile version