Site icon CMGTIMES

भटनी पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल ने फ्लैग मार्च कर आमजन को कराया सुरक्षा का एहसास

भटनी, देवरिया । उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा चुनाव 2022 में शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम करने तथा जनता के मध्य भयमुक्त मतदान करने का विश्वास कायम करने के लिए बृहस्पतिवार को भटनी थाना क्षेत्र के कस्बा भटनी और नोनापार,घाटी इत्यादि क्षेत्रों में सशस्त्र सीमा बल एवं पुलिस बल द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान जनता से अपील की गई कि यदि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ पाए तो तुरंत पुलिस को सूचना दे । इसी प्रकार यदि कोई व्यक्ति वोट डालने के लिए प्रलोभन दे तो उसके प्रलोभन में न आए और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। फ्लैग मार्च में,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रीमती गुजंन द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी पंचम लाल, प्रभारी निरीक्षक भटनी गोपाल प्रसाद पाण्डेय मय पुलिस टीम एवं अर्द्धसैनिक बल के भारी संख्या में जवान सम्मिलित रहे ।

सलेमपुर पुलिस और अर्द्धसैनिक बल ने फ्लैग मार्च कर आमजन को कराया सुरक्षा का एहसास

सलेमपुर, देवरिया । उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा चुनाव 2022 में शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम करने तथा जनता के मध्य भयमुक्त मतदान करने का विश्वास कायम करने के आज सलेमपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सलेमपुर और नवलपुर,मझौली,निजामाबाद, औरंगाबाद इत्यादि क्षेत्रों में सशस्त्र सीमा बल एवं पुलिस बल द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान जनता से अपील की गई कि यदि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ पाए तो तुरंत पुलिस को सूचना दे । इसी प्रकार यदि कोई व्यक्ति वोट डालने के लिए प्रलोभन दे तो उसके प्रलोभन में न आए और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। फ्लैग मार्च में, प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर नवीन कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम एवं अर्द्धसैनिक बल के भारी संख्या में जवान सम्मिलित रहे ।

Exit mobile version