Site icon CMGTIMES

आधुनिक फायर फाइटिंग व पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लैस होगा भदोही का मार्ट

भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित बीडा मार्ट

भदोही । उत्तर प्रदेश के समेकित विकास का खाका खींच रही योगी सरकार प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देने के साथ ही नागरिक सुविधाओं में इजाफा करने के लिए भी प्रयासरत है। इसी क्रम में, सीएम योगी की मंशा अनुसार भदोही में बने मार्ट के कायाकल्प की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके अंतर्गत उसे आधुनिक फायर फाइटिंग, अलार्म सिस्टम व पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लैस किया जाएगा। इस उच्चीकरण प्रक्रिया को भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्ण किया जा रहा है तथा सभी प्रक्रियाओं को अगले तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

53.30 लाख रुपए के व्यय से उच्चीकरण कार्य होंगे पूर्ण
भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित बीडा मार्ट में उच्चीकरण प्रक्रिया को 53.30 लाख रुपए के व्यय से पूर्ण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कालीनों के निर्माण के लिए देश-विदेश में विख्यात भदोही में एक लाख से ज्यादा लूम, 500 से अधिक निर्यात इकाइयां तथा 63000 कारीगर सक्रिय हैं। पूरी दुनिया में शहर की पहचान ‘कालीन नगरी’ के तौर पर है, ऐसे में यहां के औद्योगिक परिवेश को बढ़ावा देने और समग्र विकास के दृष्टिगत भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरणका गठन किया गया था।

भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अंतर्गत भदोही टाउन समेत कुल 314 स्क्वेयर किलोमीटर (31400 हेक्टेयर) का कार्यक्षेत्र आता है जिसमें 328 राजस्व ग्रामों को सम्मिलिl किया गया है। इन सभी क्षेत्रों में इंडस्ट्रियल, रेजिडेंशियल, कमर्शियल, वीवर सेंट्रिक व इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटीज का विभिन्न परियोजनाओं के जरिए विकास किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने रेंट एग्रीमेंट के स्टाम्प शुल्क में कमी लाने के दिये निर्देश

Exit mobile version