BusinessUP Live

सावधान:बाजार में बेहद कम शुद्धता के बिक रहे सोने चांदी के आभूषण

वैश्विक मांग कम होने से सोने के भाव मे हुई गिरावट

(डॉक्टर लोकनाथ पांडेय)

वाराणसी। यदि आप सोना या चांदी खरीदने जा रहे हैं तो आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है , क्योंकि आजकल बाजार में सोने व चांदी के आभूषणों में इस कदर मिलावट हो रही की बुरे वक्त में यदि आप उसे बेचना चाहें तो आधे से भी कम दाम मिल पा रहा है। सोने में मिलावट सर्वाधिक हो रही सूत्रों की माने तो आजकल बाजार में 30 से 55 परसेंट शुद्धता के आभूषण ज्यादा बेचे जा रहे हैं। आभूषण खरीदने वाले ग्राहकों से उसकी वसूली 100 फ़ीसदी सोने की हो रही। इसी कमाई के बलबूते तमाम लोग इस व्यापार में उतरे और धन्ना सेठ होते चले गए । यही हाल चांदी का है चांदी के पायल आजकल बाजार में बेहद घटिया मिल रहे। ग्राहकों की शिकायत है कि कुछ दिन पहनने के बाद ही वह काले हो जा रहे हैं। बेचने पर उसका भी दाम आधे से कम मिलता है। इधर वैश्विक मांग कम होने के कारण आजकल सोने का भाव लगातार गिरता जा रहा है। बनारस के थोक मंडी सूड़िया व चौक में भी सोने के आभूषणों की खपत पहले से काफी कम हो रही है। कहा जाता है कि इस बाजार में इनदिनों शुद्धता की भारी कमी देखी जा रही ।

दुकानदार खुद कम शुद्धता वाले माल की डिमांड करते हैं सोने चांदी के आभूषणों की दलाली करने वाले एक एजेंट ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बनारस के इस बाजार से बिहार के अलावा पूर्वान्चल के तमाम जिलों से आने वाले दुकानदार 40 से 55 फीसदी सोने की शुद्धता वाले आभूषण ही आन डिमांड खरीदते रहे है। बाद में उसे वे अपनी दुकान पर ले जाकर 100 फीसदी दाम तो वसूल ही रहे बनवाई का चार्ज भी वसूलते हैं। मजबूरी होने के कारण बाद में ग्राहकों को उसका आधे से भी कम मूल्य मिलने की अक्सर शिकायतें आती ही रहती है। इस नायाब तरीके से ठगे जाने के बाद यह बात अब धीरे धीरे शहर से देहात तक गांव गांव लोग जानने व समझने लगे है। इसी लिए तमाम लोग अब आभूषण में निवेश व खरीदने से परहेज कर रहे हैं। अब सिर्फ शादी विवाह के अवसरों पर मजबूरी की खरीददारी बची है।

संक्रमण कम होने पर भी नहीं सुधरा भाव

कोरोना संक्रमण के दूसरे वेव के भी करीब-करीब निकल जाने के बावजूद सोने के भाव में तेजी नहीं देखी जा रही है। सोने का भाव अपने उच्चतम स्तर से प्रति 10 ग्राम 8000 रुपए तक सस्ता हो गया है। रविवार को 22 कैरेट सोने का भाव 47440 रुपए है। कल के मुकाबले सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 20 रुपए तक गिरा है। वहीं रविवार को चांदी का भाव शनिवार के मुकाबले 200 रुपए डाउन हो गया है। अब चांदी का भाव प्रति किलो 72,200 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। ध्यान देने वाली बात है कि गत वर्ष अगस्त में सोना अपने उच्चतम स्तर पर था। इस बार भी उम्मीद की जा रही थी कि गोल्ड प्राइस उस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकता है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: