Site icon CMGTIMES

दुष्कर्म के लिए मृत्युदंड के प्रावधान वाला विधेयक पारित करेगी बंगाल सरकार : ममता

बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे लोकसभा चुनाव : ममता बनर्जी

फाईल फोटो

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार शीघ्र ही विधानसभा सत्र बुलायेगी और दुष्कर्मियों को मृत्युदंड देने वाला विधेयक पारित करेगी।तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा के 27वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा,“अगले सप्ताह हम विधानसभा सत्र बुलायेंगे और दुष्कर्मियों को मृत्युदंड देने वाला विधेयक 10 दिनों के भीतर पारित करेंगे।

” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने विधेयक को मंजूरी नहीं दी तो वह राजभवन के बाहर धरना देंगी। उन्होंने कहा, “हम इस विधेयक को राज्यपाल के पास भेजेंगे। अगर वह इसे पारित नहीं करते हैं, तो हम राजभवन के बाहर धरना देंगे। इस विधेयक को पारित किया जाना चाहिए और वह इस बार जवाबदेही से बच नहीं सकते।”सुश्री बनर्जी ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर दुष्कर्मियों को कड़ी सजा देने के लिए केंद्रीय कानून बनाने की मांग की थी।

उन्होंने दुष्कर्म के मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट-ट्रैक अदालतों की स्थापना की भी मांग की थी।गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में गत नौ अगस्त को एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के कथित दुष्कर्म और हत्या के बाद महिलाओं, डॉक्टरों, मशहूर हस्तियों और विपक्षी दलों सहित समाज के बड़े हिस्से में आक्रोश है। (वार्ता)

अस्पताल परिसर में नियमित गश्त शुरू करने के निर्देश

भाजपा का बंगाल बंद,पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

Exit mobile version