वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात पुलिस कर्मियों पर अभद्रता एवं दुर्व्यवहार के संबंध में पुलिस उपायुक्त, सुरक्षा एवं अभिसूचना, कमिश्नरेट वाराणसी ने बताया कि इस संबंध में किसी पुलिस कर्मी का नाम व स्थान के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है, मात्र सामान्यतः आरोप लगाये गये है। जिसके सम्बन्ध में श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मियों को समय-समय पर दर्शनार्थियों के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करने लिए प्रशिक्षण दिया जाता है।
पुलिस उपायुक्त, सुरक्षा एवं अभिसूचना, कमिश्नरेट वाराणसी एवं सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा ने श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर आने वाले दर्शनार्थियों के साथ सद्व्यवहार किये जाने एवं शालीनता पूर्वक दर्शनार्थियों को सुगम दर्शन कराये जाने के लिए समस्त पाली प्रभारी, दिवसाधिकारी व समस्त पुलिस कर्मियों को कन्ट्रोल रूम के माध्यम से संवेदित किया गया है, कि दर्शनार्थियों के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करें, ताकि दर्शनार्थियों का सुलभ दर्शन हो सके एवं यहाँ से अच्छी यादें संजोकर अपने साथ ले जायें।