State
बांसगांव सांसद द्वारा भलुअनी मण्डल में दिया गया सेवा सामग्री

भलुअनी (देवरिया) । बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने भलुअनी मण्डल के लिये राशन सामग्री प्रतिनिधि संजय सिंह एडवोकेट द्वारा भलुअनी के भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह को सौंपा । प्रमोद सिंह ने प्रेस वार्ता मे बताया की कोरोना महामारी को लेकर देश मे लाकडाउन की वजह से गरीब परिवारो को राशन की वजह से जो दिक्कत हो रही है उसके लिए भलुअनी मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओ ने राशन वितरण कर गरीब परिवारो की मदद करने का प्रयास किया है । इस कार्य मे सहयोगी बिनोद मद्धेशिया, कुलदीप सिंह, संजय ने सहयोग किया । भलुअनी क्षेत्र मे कही भी कोई भी परिवार राशन की वजह से भूखा न रहे इसका पूरा ख्याल रखते हुये भाजपा का हर कार्यकर्ता सहयोग के लिये प्रयास कर रहा है ।