Crime

गबन का आरोपी बैंक मैनेजर देहरादून में प्रेमिका संग गिरफ्तार

हरदोई ।संडीला में बंधन बैंक के मैनेजर गबन किए गए 14 लाख रुपये व प्रेमिका के साथ देहरादून में पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बैंक मैनेजर के परिजनों ने 2 नवंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोतवाल डीके सिंह को पहले से ही मामला संदिग्ध नजर आ रहा था। कोतवाल डीके सिंह की सक्रियता के चलते घटना का खुलासा मात्र 1 सप्ताह में हो गया।

गौरतलब है कि बंधन बैंक शाखा संडीला जिला हरदोई के बैंक मैनेजर सुरेश कुमार पुत्र रामपाल मूल निवासी ग्राम ज्योहरा मजार काशीपुरा थाना मिलक जिला रामपुर गत 2 नवंबर को संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गये थे।इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर गुमशुदगी रपट नं. 68 दिनांक 2.11.2022 को पंजीकृत हुई थी । पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी ने कोतवाल डीके सिंह को घटना का खुलासा शीघ्र करने के निर्देश दिए थे। कोतवाल बीके सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार टीमें गठित की थी।

पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि उक्त बैंक मैनेजर बंधन बैंक का 1370100 (तेरह लाख सत्तर हजार एक सौ) रुपये तथा एक टैब लेकर फरार हुआ है। इस गबन की साजिश में उसकी प्रेमिका बंधन बैक की शाखा बागरमऊ जिला उन्नाव में कैशियर के पद पर नियुक्त आरती देवी पत्नी अरुण कुमार निवासिनी मायका ग्राम करखा थाना सतरिख जिला बाराबंकी एवं ससुराल ग्राम तारापुर थाना रामनगर जिला बाराबंकी भी शामिल है।

सर्विलांस सेल के माध्यम से उक्त दोनों का लोकेशन ट्रेस कर दोनों को थाना कोतवाली शहर जिला देहरादून उत्तराखण्ड राज्य से गबन के 1328300 रुपये व एक अदद टैब के साथ थाना संडीला पुलिस द्वारा 9नवंबर को गिरफ्तार कर 10 नवंबर को थाना संडीला लाया गया। इस सम्बन्ध में उपरोक्त दोनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ है। अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय हरदोई भेजा गयाहै।हि.स.

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: