Site icon CMGTIMES

कश्मीर घाटी में प्रतिबंध लागू, बाजार बंद

श्रीनगर । कश्मीर घाटी में सोमवार को प्रतिबंध लागू कर दिए गए और अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए पाबंदियां लगाई गई हैं।जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को वापस लेने की पहली वर्षगांठ के दो दिन पहले प्रतिबंध लगाए गए हैं । अधिकारियों ने कहा कि आवश्यक सेवाओं और आपातकालीन चिकित्सा सेवा को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के आवागमन पर पाबंदी है।अधिकारियों ने ज्यादातर सड़क और बाजार सील कर दिए हैं और लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जनता के सहयोग की अपील की है। लॉकडाउन जिला मजिस्ट्रेटों ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए का कड़ाई से पालन कराने का आदेश दिया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि घाटी में सोमवार को बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़कों पर सार्वजनिक वाहन नहीं चले।
सरकारी अधिकारियों और बैंक कर्मियों को पहचान पत्र दिखाने पर प्रतिबंधों से छूट दी गई। घाटी में विभिन्न स्थानों पर भारी मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। रविवार को जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 444 नए मामले सामने आए जिनमें से 206 जम्मू से और 238 कश्मीर से थे।

Exit mobile version