UP Live

बलिया: ग्रामिणों ने श्रमदानकर साफ किया नाली

बलिया: जनपद बलिया के सरयांडीहूभगत गांव के पूरब टोला में ग्रामिण युवाओं ने मंगलवार को नाली की सफाई के लिए श्रमदानकर नाली साफ किया। जिनके करीब तीन घंटे के प्रयास और मेहनत के बाद गांव को बजबजाती नाली और सड़क पर बह रहे गंदे पानी से निजात मिल गया। गांव निवासी महाजन मौर्य ने आरोप लगाया कि सफाई के लिए गांव में सफाईकर्मी आते ही नहीं है। जबकि महीनों से पूरब टोला की नालियां सफाई के अभाव में ओवरफ्लो कर रही थी। करीब 50 घर की आबादी वाले इस टोला में नाली की स्थिति इतनी खराब थी कि नाली का गंदा पानी गांव के मुख्य सड़क पर बह रहा था।

कोरोना महामारी के बीच बजबजाती नाली सभी के लिए खतरे की घंटी थी। इस बीच नवमी पर पास के काली स्थान पर बड़ी संख्या में महिलाएं पूजन को जाती है। इसकी भी चिंता ने गांव के युवा स्वयं नाली साफ करने की ठान ली और करीब तीन घंटे तक यावाओ ने गांव के पूरब टोला के मुख्य मार्ग किनारे नालियों को जमकर साफ किया। युवाओं के इस कार्य को हर किसी ने खूब सराहा। श्रमदान करने वालों में महाजन मौर्य, टुनटुन गुप्ता, जामवंत मौर्य, विक्रमा मौर्या बनारसी मौर्या, मनोज मौर्य, लालचंद मौर्या, नीतेश पासवान, सुजीत मौर्या, सुनील गुप्ता, राजू पासवान, अजय गोड़, मनोज गौड़, परशुराम ठाकुर, अमित, अभिषेक, मनोज गुप्ता, अनिल गुप्ता, प्रभु गुप्ता, मनीष, विशाल मौर्य, दीपक मौर्य समेत अनेक ग्रामीण युवा शामिल रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: