
चोरी की बंदूक बेचने को जुटे पांच बदमाशों को बलिया पुलिस ने दबोचा
असलहा, कारतूस संग चोरी के जेवराज बरामद ,फेफना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बलियाः पुलिस अधिक्षक देवेंद्र नाथ के निर्देश पर अपराध नियंत्रण हेतु जारी पुलिसिया अभियान के तहत फेफना पुलिस ने गुरुवार को चोरी के बड़े गिरोह को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने चोरी की बंदूक, दो अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस व हजारों रुपए के चोरी के जेवरात आदि बरामद किया है। जिससे फेफना के गत पखवारे चोरी की हुई बड़ी वारदात संग कई घटनाओं का खुलासा हो गया। फेफना प्रभारी निरीक्षक शशिमौली पांडेय ने बताया कि गत 26-27 जून की रात अगरसण्डा में चोरों ने एक बंदूक समेत कीमती जेवरात आदि पर हाथ साफ कर दिया था। घटना की तफ्तीश के तहत वे हमराहियों संग फेफना तिराहे पर मौजूद थे। इस बीच मुखबीर ने सूचना दी कि कुछ बदमाश चोरी की बंदूक बेचने के लिए रसड़ा रोड पर एकौनी ग्राम के निकट पहलवान बाबा मंदिर के पीछे उच्च प्रा. वि. के समीप मौजूद है और चोरी के सामानों की खरीद फरोख्त होनी है। सूचना पर पुलिस ने उक्त स्थान पर घेराबंदी की। पुलिस के पहुंचते ही भनक पाकर मौजूद चार बदमाश भागने लगे। पुलिस ने चार बदमाश छट्ठू बनवासी पुत्र श्याम बिहारी मुसहर ग्राम मुजही थाना पकड़ी जनपद बलिया, सुरेश बनवासी पुत्र श्याम बिहारी मुसहर ग्राम मुजही थाना पकड़ी जनपद बलिया, सुभाष मुसहर पुत्र नगीना उर्फ हरि मुसहर ग्राम नोनिया छपरा नगरी थाना सुखपुरा बलिया व सनोज बनवासी पुत्र वीर बहादुर मुसहर ग्राम मुजही थाना पकड़ी जनपद बलिया निवासी को दबोच लिया। गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की एक बंदूक के अलावा दो अन्य 12 बोर का देशी तमंचा, जिंदा कारतूस, चोरी के सोने-चांदी के जेवरात, एक चाकू व चोरी हेतु सेंधमारी के लिए प्रयोग किए जाने वाले औजार व सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाशों में छट्ठू बनवासी चोरी गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। चोरों ने बताया कि वे क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है और चोरी में मिले जेवरात को बृज किशोर कोईरी सुनार ग्राम बहादुरपुर देवकली निवासी को बेच देते है। जिसके निशानदेही पर बृजकिशोर कोईरी सोनार को उसके दुकान से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से चोरों द्वारा बेचे गए चोरी के जेवरात भी बरामद किए गए। प्रभारी निरीक्षक श्री पांडेय ने बताया कि पकड़े गए चोरों में छट्ठू बनवासी पुत्र श्याम बिहारी मुसहर ग्राम मुजही थाना पकड़ी जनपद बलिया निवासी के पास से क्रीम कलर चादर में लिपटा एसबीबीएल गन नं. के 3907 की बंदूक एवं 12 बोर की 03 जिंदा जिंदा कारतूस बरामद किया। वहीं गिरफ्तार दूसरे बदमाश सुरेश बनवासी पुत्र श्याम बिहारी मुसहर ग्राम मुजही थाना पकड़ी जनपद बलिया निवासी के पास से एक 12 बोर का अवैध देशी तमंचा, दो अदद जिंदा कारतूस आदि बरामद किया। तीसरे बदमाश सुभाष मुसहर पुत्र नगीना उर्फ हरि मुसहर ग्राम नोनिया छपरा नगरी थाना सुखपुरा बलिया निवासी हालमोकाम ग्राम मुजही थाना पकड़ी जनपद बलिया के पास से पुलिस ने 1 बोर का एक और तमंचा, दो जिंदा कारतूस, चोरी का एक पायल बरामद हुआ। चैथे बदमाश सनोज बनवासी पुत्र वीर बहादुर मुसहर ग्राम मुजही थाना पकड़ी जनपद बलिया निवासी के पास से एक चाकू व चोरी के चांदी-सोने के जेवरात बरामद किया। उक्त छापामारी अभियान में प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय, एसआई योगेन्द्र सिंह यादव, दशरथ उपाध्याय, हेड कांस्टेबल मंगला प्रसाद उपाध्याय, सिपाही बलराम तिवारी, विवेक यादव, सूरज सिंह, काली प्रसाद यादव, दीनानाथ, राजीव मिश्रा व खेजुरी थाना के सिपाही रत्नाकर सिंह शामिल रहे।