Breaking News

बलिया : हाईकोर्ट ने दुकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर लगाई रोक

प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बलिया के सदर तहसील में पीडब्ल्यूडी की ओर से किए जा रहे दुकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर चार सप्ताह तक रोक लगा दी है। साथ ही पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया है कि वह याची के प्रत्यावेदन पर दो सप्ताह में आदेश पारित करें। यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता और न्यायमूर्ति समीर जैन की खंडपीठ ने आलोक कुमार ओझा व छह अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है।

याचियों के अधिवक्ता संजीव सिंह ने तर्क दिया कि याचियों की दुकान ग्राम फेफना, पोस्ट कोपाचिट सरकी, तहसील सदर, बलिया में प्लॉट संख्या 499 खां पर स्थित दुकानों को अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत ध्वस्त करने की कार्रवाई कर रहा है। इस संबंध में प्रतिवादियों की ओर से कोई आदेश भी नहीं पारित किया गया है। याचियों ने इस सम्बंध में छह जून को डीएम के सम्मुख आपत्ति भी दर्ज की लेकिन डीएम ने कोई आदेश पारित नहीं किया। इस पर कोर्ट ने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया कि वह याचियों के प्रत्यावेदन पर विचार कर दो सप्ताह में निर्णय लें। कोर्ट ने याचियों को भी निर्देशित किया है कि वह ध्वस्तीकरण के संबंध में एक प्रत्यावेदन अधीक्षण अभियंता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। जिस पर उनको विचार करना होगा।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: