बलिया । रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नवादा जाम गांव में रविवार की देर रात घरेलू विवाद को लेकर एक महिला को गोली मार दी गई। महिला को घायलावस्था में पहले सीएचसी रसड़ा, फिर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे वाराणसी के रेफर कर दिया गया। इस घटना में घायल महिला के ससुर को आरोपी बनाया गया है जो रिटार्यड फौजी है।
अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने बताया कि आरोपों के अनुसार घरेलू विवाद में सविता राजभर (35) पत्नी हरिश्चंद्र राजभर को उसके ससुर गुलाबचंद राजभर ने बीती रात गोली मार दी।जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने घायल महिला को सीएससी रसड़ा पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख महिला को जिला अस्पताल भेजा। इसके बाद वहां से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इस मामले में आरोपी ससुर गुलाबचंद राजभर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी। उधर, घटना के बाद जाम गांव समेत आसपास के गांवों में तरह-तरह की चर्चा है।(हि.स.)